आईफोन और आईपैड यूजर्स सावधान

अगर आप आईफोन या आईपैड यूजर हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। एप्पल ने अपनी सपोर्ट पेज पर खुलासा किया है कि उनके पुराने सॉफ्टवेयर में कई गंभीर सुरक्षा खामियां थीं। जिनसे आपका पर्सनल डाटा चोरी हो सकता था। कंपनी ने इन खतरों से निपटने के लिए नया आईओएस 26.2 अपडेट जारी कर दिया है और सभी यूजर्स को तुरंत अपना डिवाइस अपडेट करने की सलाह दी है। आइए जानते हैं कि इस अपडेट में क्या ठीक किया गया है और किन डिवाइसेज को खतरा था।

किन डिवाइसेज पर था खतरा?
एप्पल के मुताबिक, ये सुरक्षा खामियां आईफोन 11 और उसके बाद के सभी नए मॉडल्स को प्रभावित कर रही थीं। इसके अलावा कई आईपैड मॉडल्स भी रिस्क में थे। ये डिवाइसेज खतरे की जद में थे:

आईफोन 11 और उससे नए सभी मॉडल
आईपैड प्रो थर्ड जेनरेशन और उससे नए मॉडल
आईपैड एयर थर्ड जेनरेशन और उससे नए मॉडल
आईपैड 8th जेनरेशन और उससे नए मॉडल
आईपैड मिनी 5th जेनरेशन और उससे नए मॉडल


क्या थीं खामियां और क्या ठीक किया गया?

सबसे बड़ी खामी एपल एप स्टोर की परमिशन में थी। इस बग की वजह से कोई भी गलत एप आपके संवेदनशील ‘पेमेंट टोकन’ (Payment Tokens) तक पहुंच सकता था। नए अपडेट में एप्पल ने इन प्रतिबंधों को सख्त कर दिया है। सिस्टम के कई हिस्सों जैसे स्क्रीन टाइम, फोटोज और टेलीफोनी में भी दिक्कतें थीं। इसकी वजह से कुछ एप्स बिना परमिशन के यूजर का प्राइवेट डाटा, सफारी ब्राउजर की हिस्ट्री या दूसरे एप्स की जानकारी चुरा सकते थे। इसे अब फिक्स कर दिया गया है।


एप्पल ने ‘कर्नेल’ (Kernel) में एक बहुत गंभीर समस्या को ठीक किया है। इस खामी का फायदा उठाकर कोई भी मैलेशियस एप (Malicious App) आपके फोन के ‘रूट प्रिविलेज’ (Root Privileges) हासिल कर सकता था। यानी हैकर को आपके फोन का पूरा कंट्रोल मिल सकता था।


फेसटाइम (FaceTime) में एक ऐसी खामी थी जिससे हमलावर अपनी कॉलर आईडी (Caller ID) बदल सकता था। यानी कॉल किसी और ने किया हो और आपको स्क्रीन पर नाम किसी और का दिखे। इसके अलावा, स्क्रीन शेयरिंग के दौरान पासवर्ड फील्ड दिखने का भी खतरा था, जिसे अब ठीक कर लिया गया है।


सफारी ब्राउजर जिस इंजन पर चलता है (WebKit), उसमें भी कई खामियां मिली थीं। एप्पल ने माना है कि कम से कम दो ऐसी खामियां थीं जिनका इस्तेमाल आईओएस 26 से पहले के वर्जन पर ‘बेहद अत्याधुनिक और लक्षित हमलों’ (Targeted Attacks) के लिए किया जा रहा था। यानी कुछ खास लोगों को निशाना बनाने के लिए इनका इस्तेमाल हो चुका है।


कैसे करें अपडेट?
अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत ये स्टेप्स फॉलो करें:

अपने आईफोन या आईपैड की सेटिंग्स में जाएं

जनरल पर टैप करें

सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें

अगर आईओएस 26.2 दिख रहा है, तो डाउनलोड एंड इंस्टॉल पर क्लिक करें

    Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com