हिरासत से संदिग्ध के भागने में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित, बहाना बनाकर भागा युवक

हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र के एक व्यापारी के घर हुई चोरी के मामले में हिरासत में लिया गया एक संदिग्ध रविवार की रात पुलिस की हिरासत से भाग निकला था। एक तरफ अधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी है तो दूसरी तरफ प्रथम दृष्टया गंभीर लापरवाही मिलने पर निलंबन की कार्रवाई हुई। सोमवार को एसएसपी ने चौकी प्रभारी आरटीओ के साथ ही एक अपर उप निरीक्षक और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। उधर आरोपित की तलाश में पुलिस टीमों ने कई ठिकानों पर दबिश भी दिया है।

नवंबर माह में मुखानी क्षेत्र के एक व्यापारी के यहां चोरी की वारदात हुई थी। शहर के अंदर हुई इस चोरी का पर्दाफाश पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। ऐसे में पुलिस ने घटना के पर्दाफाश के लिए टीम बना दी थी। चोरी के तार नेपाल से जुड़े मिल गए। हल्द्वानी पुलिस ने जाल बिछाया और नेपाल मूल के युवक प्रेम को पकड़ा। उसे आरटीओ पुलिस चाैकी लाकर पूछताछ जारी थी। रविवार को वह वॉशरूम के बहाने फरार हो गया। चौकी से संदिग्ध के भागने की घटना पुलिस के बड़ा सिर दर्द बन गया था। सोमवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने आरटीओ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बलवंत सिंह के साथ यहां तैनात अपर उप निरीक्षक सुमित कुमार और कांस्टेबल मनीष कुमार उप्रेती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

सीसीटीवी के जरिए शहर की छानी खाक
आरोपित प्रेम के पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद पुलिस की कई टीमें धरपकड़ में जुट गई हैं। शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी के जरिए गलियों तक की पड़ताल हुई लेकिन उसका पता नहीं चला। अब टीमें बनाकर कुछ ठिकानों पर दबिश की तैयारी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com