गेविन ने बताया की खून निकलने के बाद उसकी मित्र ने जब ये बात अपने सुपरवाइसर को बताई तो इस पर उसने साफ साफ कहा कि कल भी आपको ऐसे ही हील्स पहन के काम करना पड़ेगा।
इस लड़की ने शरीर में ऐसी जगह बनवाया टैटू देखकर रह जाएगी आपकी आखे फटी की फटी
निकोल ने इस बात की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि समूचे विश्व भर में प्रचलित इस सेक्सी ड्रेस पॉलिसी में महिलाओं को ही सब कुछ झेलना पड़ता है। किसी भी रेस्तरां में काम करने वाली महिला की काली पौशाक के लिए उन्हें 30 डॉलर खर्च करने पड़ते हैं जबकि पुरुषों को अपनी मर्ज़ी से पौशाक चुनने की पूरी छूट होती है
निकोल के द्वारा पोस्ट की गयी इस तस्वीर को अभी तक 11500 लोग अपने सोश्ल मीडिया पर साझा कर चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal