करंट लगने से किसान की मौत हो गई। रविवार शाम को यह हादसा हुआ। किसान अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए गया था। मोटर चलाने के दौरान ये हादसा हुआ।
चरखी दादरी के गांव मानकावास में एक दुखद हादसे में रविवार शाम को खेत में सिंचाई कर रहे 42 वर्षीय किसान रमेश की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक अपनी पत्नी सुमन के साथ रहता था और उनके कोई संतान नहीं थी। रमेश की 13 साल पहले सुमन से शादी हुई थी और वह खेती करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
देर रात को मिला शव
जांच अधिकारी एचसी श्रीभगवान ने बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे रमेश अपने खेत में सिंचाई के लिए गया था। वहां मोटर चलाने के दौरान उसे जोरदार करंट लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रात होने पर पड़ोसी किसानों ने रमेश को खेत में पड़ा देखा और तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही रमेश की पत्नी सुमन और भाई मौके पर पहुंचे। परिजन उसे लेकर नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवाया। सोमवार को मृतक की पत्नी सुमन के बयान के आधार पर पुलिस ने इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
यह हादसा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली से संबंधित सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर करता है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि खेतों में बिजली उपकरणों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। रमेश की मौत से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
