दक्षिण कोरिया की स्वतंत्र समिति ने सोमवार को सैमसंग के दो प्रमुख अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मामले में तलब किया गया।
इसी मामले में राष्ट्रपति पार्क ग्येन हे पर भी महाभियोग चल रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सैमसंग समूह की भावी रणनीति कार्यालय के प्रमुख चोइ जी सुंग सियोल में विशेष अभियोजक कार्यालय के समक्ष पेश हुए।
उनके उपसहायक चांग चूंग की भी तलब किया गया है। अभियोजक कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों को प्रत्यक्षदर्शियों के रूप में तलब किया गया है लेकिन जांच के बाद उन पर आपराधिक संदिग्धों के तौर पर मामला नहीं चलाया जा सका।