बंद कमरे में जब आप अपने पार्टनर से मिलती हैं, तो क्या आपके पार्टनर को आपके सीने से लिपटना अच्छा लगता है? अधिकांश का जवाब होगा हां. जी हां यह सिर्फ इसलिए क्योंकि सेक्स के दौरान स्तन की काफी अहम भूमिका होती है. सही मायने में देखें तो यह पुरुषों को अपनी ओर आकर्षित कर उनसे छेड़-छाड़ के लिए प्रेरित करता है.
सेक्स के दौरान स्तन की सबसे अहम भूमिका
हालांकि यह काफी सामान्य बात है कि बेडरूम के अंदर अधिकांश पुरुष अपनी पार्टनर के गाल की जगह स्तन पर किस करना पसंद करते हैं, लेकिन यहां पर स्त्रियों की भूमिका भी काफी अहम होती है. वो स्त्रियां जो स्तन को दबाने, किस करने, मसाज करने, आदि से अपने पार्टनर को रोकती हैं, उनकी काम-क्रीड़ा ज्यादा लंबी नहीं होती.
सच पूछिए तो पार्टनर को इससे न रोकने से उन महिलाओं को फायदा पहुंचता है, जिन्हें सेक्स की चरम सीमा तक पहुंचने में काफी समय लगता है. देखा जाए तो फोर सेक्स यानी संभोग से पहले की क्रिया में स्तन पर मसाज करना या उस पर चुंबन लेना काफी कारगर साबित होता है.