सेंसेक्स 33981,निफ्टी 10521 पर खुला, शेयर बाजार ने रचा नया रिकॉर्ड

एश‍ियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार ने नये रिकॉर्ड  स्तर पर पहुंचकर शुरुआत की. मंगलवार को निफ्टी पहली बार 10500 के पार खुला। वहीं, सेंसेक्स ने भी 33,981 के नये स्तर को छुआ.

मंगलवार को निफ्टी 19 अंक बढ़कर 10,512 अंक पर खुला। सेंसेक्स में भी 40 अंकों की तेजी दिखी और यह 33,981 के स्तर पर खुला.  शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी, गेल और इंडियन ऑयल कंपनी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली.

पिछले कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन घरेलू शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड रचा. शुक्रवार को कारोबार के दौरान दोनों सूचकांकों ने ऑलटाइम हाई का आंकड़ा छुआ. बाजार में आई इस तेजी से दोनों सूचकांक नई ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुए.

शुक्रवार को सेंसेक्स 184 अंक बढ़कर 33,940 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं,  निफ्टी 53 अंक चढ़कर 10,493 के स्तर पर पहुंचा. इस कारोबारी हफ्ते में कारोबार क्रिसमस छुट्टी के बाद शुरू हुए कारोबार में बाजार ने इस रिकॉर्ड स्तर को आगे बढ़ाया है.

सेंसेक्स और निफ्टी का रिकॉर्ड

शुक्रवार को बाजार में आई  तेजी से सेंसेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच गया. सेंसेक्स ने अपना पिछला रिकॉर्ड  तोड़ते हुए नये स्तर को छुआ. सेंसेक्स ने 33,956 के स्तर पर पहुंचकर पहले रिकॉर्ड  बनाया था. इस बार यह 33,963 के स्तर पर पहुंच गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com