चिली के दक्षिणी भाग में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.7 थी। उसका कहना है कि भूकंप का अधिकेंद्र पुर्तो क्वेलों से 40 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में 33 किलोमीटर की गहराई में था। चिली के अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर सुनामी की चेतावनी जारी की है। अभी फिलहाल किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।
भूकंप जैसी आपदा के दौरान थोड़ी सतर्कता और हिम्मत से जान-माल के नुकसान कम किया जा सकता है। भूकंप आने के दौरान आपको क्या करना चाहिए, ताकि आप और अपने परिजनों व दोस्तों को सुरक्षित बचा सकें।
भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित खुले मैदान में जाएं। बड़ी इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें।
बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं ताकि इनके गिरने से चोट न लगे।
कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं। इससे भूकंप का ज्यादा असर होगा।
टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं।
किसी मजबूत दीवार, खंभे से सटकर सिर, हाथ आदि को किसी मजबूत चीज़ से ढककर बैठ जाएं।
वाहन चला रहे हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें।