सीएम नीतीश कल बेगूसराय में शुरू करेंगे 600 करोड़ की योजनाएं

पूर्व सांसद और कृषि मंत्री रामजीवन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डेवलपमेंट माइंडेड हैं। उनकी यह यात्रा जिले के विकास के लिए बड़ी उम्मीद लेकर आई है। जब वे आ रहे हैं, तो निश्चित रूप से कुछ देकर जाएंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 जनवरी को अपने तीसरे चरण की प्रगति यात्रा के दौरान बेगूसराय पहुंचेंगे। इस यात्रा के तहत वह 600 करोड़ से अधिक की लागत से बनी 630 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं में सबसे प्रमुख है मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल, जो 16 साल की देरी और राजनीतिक अड़चनों के बाद अब जाकर जनता को समर्पित होने वाला है।

विकास की प्रतीक्षा में बीता डेढ़ दशक
मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल का शिलान्यास 2008 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री चंद्र मोहन राय ने किया था। 75 बेड वाले इस अस्पताल का निर्माण कार्य 2009 में शुरू हुआ, लेकिन यह परियोजना कई बार बाधित हुई।

4.91 करोड़ की स्वीकृति से शुरू हुई योजना की लागत तीन गुना बढ़कर 12 करोड़ हो गई। यह देरी राजनीतिक असहमति, ठेकेदारों की लापरवाही और कानूनी अड़चनों के कारण हुई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, अस्पताल का निर्माण 2007 में स्वीकृत हुआ था। जब मंझौल के लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर जोरदार प्रयास किए। शुरुआती योजना के तहत यह अस्पताल पुराने रेफरल अस्पताल के परिसर में बनना था। लेकिन भूमि विवाद और राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते इसे दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया।

राजनीतिक दांव-पेंच और अस्पताल की राह में रुकावटें
मंझौल अस्पताल की कहानी विकास की बजाय राजनीति का शिकार होने का उदाहरण है। 2010 में जदयू की मंजू वर्मा के विधायक बनने के बाद परियोजना पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कई ठेकेदारों ने निर्माण अधूरा छोड़ दिया और जमीन विवाद अदालत तक जा पहुंचा।

2015-16 में काम फिर शुरू हुआ, लेकिन पर्याप्त निगरानी के अभाव में यह अधूरा रह गया। 2020 में चेरिया बरियारपुर के विधायक बने राजवंशी महतो ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया, जिसके बाद काम तेज हुआ।

जिले को नई स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान अस्पताल का उद्घाटन होना जिले के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। यह अस्पताल छौड़ाही, खोदावंदपुर, चेरिया बरियारपुर, गढ़पुरा और नावकोठी जैसे क्षेत्रों के लोगों के लिए जीवनरेखा बनेगा। स्थानीय निवासी इस पहल से बेहद खुश हैं, क्योंकि अब उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। शताब्दी मैदान में दो हेलीपैड बनाए जा रहे हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।

जनता की खुशी और उम्मीदें
अब मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा पर मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के मनियप्पा गांव में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस यात्रा को लेकर जनता में उत्साह है। स्थानीय निवासी मानते हैं कि इस बार मुख्यमंत्री की पहल से न केवल यह अस्पताल बल्कि अन्य विकास योजनाएं भी पूरी होंगी। पूर्व सांसद और कृषि मंत्री रामजीवन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डेवलपमेंट माइंडेड हैं। उनकी यह यात्रा जिले के विकास के लिए बड़ी उम्मीद लेकर आई है। जब वे आ रहे हैं, तो निश्चित रूप से कुछ देकर जाएंगे।

क्या यह यात्रा चुनावी मुद्दा है?
कुछ लोग मानते हैं कि अस्पताल का उद्घाटन और विकास योजनाओं की घोषणाएं आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर की जा रही हैं। मंझौल अस्पताल के निर्माण में लंबे समय तक देरी और बार-बार काम रुकने का मुख्य कारण राजनीति ही रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com