भारत सरकार ने सेना और अर्द्ध सेनिक बलों के कर्मचारियों और अधिकारियों से कहा है कि वो अपने स्मार्टफोन्स पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल एहतियात के साथ करें।
सरकार ने कहा है कि एनडीए और एनआई के नाम से दो वायरस किसी संदिग्ध संगठन ने शूट किये हैं। इनका मकसद उन व्हाट्सएप यूजर्स की व्यक्तिगत सूचना और संदेशों को हैक करना है। देश के रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठानों को जारी एक हिदायत में कहा गया है कि दो कुख्यात वायरस फाइल व्हाट्सऐप पर घूम रहा है और यह उपयोगकर्ता, खासतौर पर सुरक्षा संस्थाओं से जुड़े लोगों के निजी ब्योरे में सेंध लगाने में सक्षम है।
ये दोनों फाइलें ‘एनडीए रैंक्ड एट्थ टफेस्ट कॉलेज इन द वल्र्ड टू गेट इंट ओ डॉट एक्सएलएस’ और ‘एनआईए सेलेक्शन आर्डर डॉट एक्सएलएस’ हैं। हिदायत से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि समझा जाता है कि यहां एनडीए सेना पुणे के खडग़वासला स्थित ‘राष्ट्रीय रक्षा अकादमी’ का संकेत देता है जबकि एनआईए ‘राष्ट्रीय जांच एजेंसी’ है।वायरस वाली फाइल एमएस एक्सेल के रूप में फॉरमेटेड की गई, लेकिन अधिकारियों ने इसका एमएस वर्ड या पीडीएफ फॉरमेट होने से इनकार नहीं किया है।
हिदायत में कहा गया है कि इन वारयस का उद्देश्य उपयोगकर्ता की निजी सूचना अवैध रूप से निकालना, उनका लॉगिन और पासवर्ड एवं पिन नंबर जैसा बैंकिंग ब्योरा हासिल करना शामिल है।