सात नवंबर को काशी आएंगे पीएम मोदी,वंदे भारत की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात नवंबर की शाम पांच बजे दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री विशेष विमान से लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर आएंगे, फिर हेलिकॉप्टर से बरेका जाएंगे। बरेका हेलिपैड से गेस्ट हाउस जाएंगे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। सात नवंबर की रात ही प्रधानमंत्री रोपवे का ट्रायल देख सकते हैं। इसके लिए कैंट रेलवे स्टेशन के पास बने रोपवे स्टेशन पर तैयारियां चल रही हैं।

प्रधानमंत्री आठ नवंबर को बनारस स्टेशन से देश को चार नई वंदेभारत ट्रेन की सौगात देंगे। काशी से खजुराहो की पहली वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी तरह लखनऊ से सहारनपुर, फिरोजपुर कैंट से नई दिल्ली और बंगलूरू से एर्नाकुलम जाने वाली वंदेभारत ट्रेन को वर्चुअल ही हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री बनारस रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े बरेका के पहले रेल इंजन को भी देखेंगे।

प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सात नवंबर की रात प्रधानमंत्री देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे का ट्रायल देख सकते हैं। इसकी तैयारियां कैंट रोपवे स्टेशन पर चल रही हैं। काशी विद्यापीठ और रथयात्रा रोपवे स्टेशन भी बन चुका है। गोदौलिया रोपवे स्टेशन का निर्माण चल रहा है। गोदौलिया स्टेशन बनने के बाद प्रधानमंत्री ही रोपवे परियोजना का लोकार्पण करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com