प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश की जनता से इस साल के आखिरी ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के लिए अपने सुझाव देने का अनुरोध किया। इस साल के अंतिम ‘मन की बात’ का प्रसारण 31 दिसंबर को होना है।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘2017 का आखिरी मन की बात, साल के आखिरी दिन.. आपके सुझाव की अपेक्षा है। आप 1800-11-7800 डायल कर मन की बात के लिए अपना संदेश रिकार्ड करा सकते हैं। नरेंद्र मोदी एप के जरिये भी आप अपने सुझाव भेज सकते हैं।’ प्रधानमंत्री हर महीने के आखिरी रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये देश को संबोधित करते हैं। इसका प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन और डीडी न्यूज चैनल के जरिये किया जाता है। इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण तीन अक्टूबर, 2014 को हुआ था।
मन की बात के जरिये मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान, मंगल ग्रह मिशन, दिव्यांग बच्चे, वन रैंक वन पेंशन, खादी कपड़े, बच्चों पर परीक्षा का दबाव, देश में गरीबी, भूमि अधिग्रहण विधेयक, सेल्फी विद डॉटर, लेस-कैश सोसायटी, सेना और खेल से जुड़े कई मुद्दों पर अपने विचार देश की जनता से साझा किए। अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 27 जनवरी, 2015 को प्रसारित हुए मन की बात कार्यक्रम में मोदी का साथ दिया था।