बल,बुद्धि और पराक्रम के देवता हनुमान जी की जयंती इस बार 31 मार्च को मनाई जाएगी। अक्सर हनुमान जी की जयंती अप्रैल महीने में होती है लेकिन इस बार 9 साल के बाद दोबारा हनुमान जयंती मार्च के महीने मनाई जा रही है। इससे पहले साल 2008 में हनुमान जयंती 31 मार्च को पड़ी थी और अब दोबारा 31 मार्च को हनुमान जयंती है।
वैसे तो हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है, लेकिन इस बार यह नौ साल बाद मार्च में पड़ रही है। इसलिए शुभ मूहूर्त में पूजा करेंगे तो अच्छा प्रभाव होगा और सारे कष्ट भी दूर होंगे।
हनुमान जयंती के शुभ मुहूर्त पर पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुख करके लाल कपड़ा पहन कर लाल आसन पर हनुमान जी को स्थापित करें।
इसके बाद हनुमान जी को सिंदूर का टीका लगाएं और लाल फूल अर्पित करके धूप और दीपक जलाएं।