अगर आप साइंस-फिक्शन फिल्मों के शौकीन हैं तो इस हफ्ते आ रही हॉलीवुड फिल्म ‘पैसेंजर्स’ आप के लिए बेहतरीन सौगात हो सकती है। फिल्म में जेनिफर लॉरेंस, क्रिस प्रैट, माइकल शीन, लॉरेंस फिशबॉर्न और एंडी गार्सिया मुख्य किरदारों में हैं।

फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों के बारे में है जो अंतरिक्ष यान के जरिए किसी दूसरे ग्रह पर जा रहे होते हैं जिसका सफर तकरीबन 120 साल का है। सभी लोग सो रहे होते हैं लेकिन यान में तकनीकी खराबी के चलते दो पैसेंजर 90 साल पहले ही जाग जाते हैं।
यान में खराबी की जांच करते करते ये दोनों लोग एक दूसरे के करीब आने लगते हैं। लेकिन उसके बाद अचानक बीच में जागने की जो सच्चाई उनके सामने आती है वो उससे चौंक जाते हैं।
देखिए फिल्म ‘पैसेंजर्स’ का ट्रेलर –
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal