समुद्र में डूबा जहाज, पानी में डूबे सारे यात्री

images-26इंडोनेशिया के जकार्ता में रविवार को जहाज पलटने से तकरीबन 23 लोगों की मौत हो गई है।

राजधानी जर्काता के उत्तरी द्वीप में पर्यटकों को ले जा रहे एक जहाज में आग लगने से हादसा हो गया जिसमें में 23 लोगों की मौत हो गई। नाव में कुल 230 लोग सवार थे। वहीं बाकी 100 लोगों को बचा लिया गया है। लेकिन अभी भी 17 लोग लापता हैं।
थाउजैंड द्वीप पुलिस के प्रवक्ता फेरी बुडिहार्सो ने बताया कि इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई। बुडिहार्सो ने बताया कि उत्तर जकार्ता से सुबह जाहरो एक्सप्रेस नाव में पावर जनरेटर में शॉट सर्किट होने की वजह से अचानक आग लग गई।
 
न्यूज स्काई के मुताबिक, वहां के अधिकारियों ने बताया कि, जहाज में आग लगने से यह हादास हुआ है। हादसे के वक्त इस जहाज में तकरीबन 200 लोग बैठै थे जो कि तिडुंग द्वीप से जकार्ता के एक तट की तरफ जा रहे थे। आग लगने के वक्त यह जहाज गंतव्य तक पहुंचने से महज 50 किलोमीटर दूर रह गई थी। बहरहाल राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com