नई दिल्ली: बीजेपी ने आरोप लगाया कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को मेहुल चोकसी की गलत हरकतों की जानकारी वर्ष 2015 से ही थी. साथ ही पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से पूछा कि वह यह बताएं कि चोकसी को वह क्यों बचा रहे थे. गौरतलब है कि चोकसी करीब 11,400 करोड़ रूपये के पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपी है.
मीडिया में आई खबरों के हवाले से बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने अदालतों में चोकसी से संबंधित मामलों में कहा है कि वह ‘‘आदतन अपराधी’’ और ‘‘विलफुल डिफाल्टर’’ है और देश छोड़कर भाग सकता है.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार ने कहा था कि उसकी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जांच होनी चाहिए लेकिन राज्य सरकार ने कभी भी सीबीआई, ईडी या किसी भी केंद्रीय एजेंसी से संपर्क नहीं किया और मामले की जांच स्थानीय पुलिस को ही करते रहने दी.