संपत्ति को लेकर निरूपा रॉय के बेटे अब मारपीट पर उतर आए

संपत्ति को लेकर निरूपा रॉय के बेटे अब मारपीट पर उतर आए

बॉलिवुड में मां के किरदार में सबसे चहेती रहीं निरूपा रॉय के नेपियन सी रोड वाले घर को लेकर उनके बेटों की के बीच विवाद ने गंदा मोड़ ले लिया है। किरण और योगेश के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि पुलिस उनके दरवाजे तक पहुंच गई। संपत्ति को लेकर निरूपा रॉय के बेटे अब मारपीट पर उतर आए

मालाबार हिल स्टेशन के सीनियर पुलिस अधिकारी ने मुंबई मिरर को बताया कि रॉय के छोटे बेटे किरण ने रात के करीब 11 बजे कंट्रोल रूम को फोन कर बताया कि उनके बड़े भाई ने नशे में धुत्त होकर उनके साथ मारपीट की है। 
45 वर्षीय किरण ने मुंबई मिरर से हुई बातचीत में बताया योगेश अपार्टमेंट के उस हिस्से में घुस आए, जहां उनकी (किरण) फैमिली रहती है और खिड़की के शीशे तोड़ने लगे व उनकी फैमिली के साथ गाली-गलौज करने लगे। 

किरण ने कहा, ‘यह डरावना था क्योंकि वह कभी भी अपार्टमेंट के हमारे हिस्से में दाखिल नहीं होते। उन्होंने मेरी वाइफ को धक्का दिया और मुझे भी मारा। मेरे बच्चे काफी डर गए थे।’ किरण का आरोप है कि योगेश कंट्रोल से बाहर हो गए थे और उन्हें और भी नुकसान पहुंचाते यदि उन्होंने (किरण की फैमिली) खुद को कमरे में बंद न किया होता। किरण ने बताया कि योगेश वहां 20 मिनटे तक रहे और फिर निकल गए। 

 सीसीटीवी कैमरे में निरूपा रॉय के बेटे आपस में उलझते नज़र आ रहे हैं) 

दूसरी तरफ योगेश इन आरोपों को गलत बता रहे। योगेश का कहना है कि अल्टा किरण ने मेसेज भेजकर और ताना मारकर उन्हें चिढ़ाने की कोशिश की। 57 साल के योगेश ने कहा, ‘उन्होंने अपार्टमेंट की सारी लाइटें ऑन रखी थी और तीन एसी चला रखे थे क्योंकि उन्हें पता है कि बिल मुझे भरना है। वह हमेशा मुझे सताने की कोशिश में रहते हैं।’ योगेश ने अपने भाई की पत्नी पर हाथ उठाने के आरोप को भी गलत बताया है। 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com