श्रीलंका टेस्ट टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम ने इस महीने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला को जादू टोने की मदद से जीता. हालांकि उनके इस बयान का सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया गया. चांदीमल ने कहा कि उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में खेली गयी दो मैचों की श्रृंखला से पहले एक तांत्रिक से आशीर्वाद लिया था.
अपने बयान में लंकाई कप्तान ने कहा ‘मैं किसी से भी आशीर्वाद लेने के लिये हमेशा तैयार रहता हूं, चाहे वो तांत्रिक हो या पादरी, आप प्रतिभावान हो सकते हैं लेकिन बिना दुआओं के आगे नहीं बढ़ सकते’. क्रिकेट में खिलाड़ी जीत के लिए अंधविश्वास का सहारा लेते हैं लेकिन किसी मैच में जीत को लिए जादू टोने को जिम्मेदार ठहराना के यह शायद पहला मामला होगा.
क्रिकेट में खिलाड़ी कभी पैड तो कभी मैदान में पहले कौन सा पैर रखा जाए इसे लेकर कई बार अंधविश्वास का सहारा लेते हैं. कई खिलाड़ी किट में देवी-देवता की फोटो भी रखते हैं लेकिन जीत के लिए जादू टोने की मदद की बात पहली बार किसी खिलाड़ी ने स्वीकार की है. आपको बता दें कि श्रीलंका ने पाकिस्तान को टेस्ट श्रंखला में 2-0 से मात दी थी. हालांकि बाद में वनडे और टी20 में श्रीलंका का सूपड़ा साफ हो गया था.
श्रीलंका के कई नेता, कारोबार और खिलाड़ी जादू टोना और ज्योतिष में विश्वास रखते हैं. पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने तो अपने ज्योतिषी से सलाह पर साल 2015 में तय वक्त से पहले चुनाव कराए फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. चांदीमल ने बताया कि तांत्रिक उनके एक दोस्त की मां हैं और वह उनका आशीर्वाद लेने जाते रहते हैं.