शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 33948, निफ्टी 10491 पर कर रहा कारोबार..

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 33948, निफ्टी 10491 पर कर रहा कारोबार..

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते बुधवार को शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. बुधवार को शुरुआती कारोबार में मेटल, बैंक और रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 33948, निफ्टी 10491 पर कर रहा कारोबार..

इससे फिलहाल सेंसेक्स 136 अंकों की मजबूती के साथ  33,948.57 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 48.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,490.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार में हैवीवेट शेयरो में भी तेज बढ़त देखने को मिल रही है. बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एचयूएल, टीसीएस और आईटीसी के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.

रुपया 9 पैसे गिरा

इस हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन रुपये की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बुधवार को रुपया 9 पैसे गिरकर खुला. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 63.53 के स्तर पर खुला। वहीं, इस हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन की बात करें, तो डॉलर के मुकाबले रुपया 63.50 के स्तर पर आ गया. यह रुपये का  पिछले 2.5 साल का हाई है। 

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते मंगलवार को शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की, लेक‍िन बंद होने तक यह रफ्तार बनी न रह सकी. नये साल के दूसरे दिन लगातार बाजार सपाट बंद हुआ. मंगलवार को निफ्टी जहां 7 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 0.49 अंकों की गिरावट देखने को मिली.

मंगलवार को सेंसेक्स 0.49 अंकों की गिरावट के साथ 33,812.26  के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 6.65 अंकों की बढ़त की बदौलत 10,442.20 पर बंद हुआ.

कारोबार बंद होने तक टाटा मोटर्स, यूपीएल, इंफ्राटेल, ओएनजीसी और टेकमहिंद्रा के शेयर निफ्टी 50 पर हरे निशान के ऊपर रहे. बाजार में  मंगलवार को लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com