बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अभिनेता अर्जुन कपूर का रिश्ता किसी से छुपा हुआ नहीं है। ये दोनों ही सालों से रिलेशनशिप में बने हुए हैं और खास बात यह है कि दोनों ने दुनिया की परवाह किये बिना एक दूसरे का हाथ थामा है। इस रिश्ते की एक ख़ास बात यह भी है कि मलाइका भले ही अर्जुन से उम्र में 10 साल बड़ी हैं, लेकिन उम्र इनके बीच कभी बढ़ा नहीं बनी है।

एक योगा स्टूडियो के बाहर मलाइका की तस्वीर खींची गई। इस दौरान वह सफेद रंग की एक टी-शर्ट पहने हुई थी जिस पर ‘लव’ लिखा हुआ था और इसे देखकर ऐसा लगा कि मानो यह गुप्त संदेश अर्जुन कपूर के लिए ही हो। इस दौरान मलाइका ब्लैक योगा पैंट्स और ब्लैक स्नीकर्स में दिखीं। वह अपने बालों को पीछे की ओर खींचकर जूड़ा बनाए हुए थीं और उनके चेहरे पर बेहद हल्का मेकअप था।
इन दिनों मलाइका और अर्जुन कपूर की शादी की खबरें थीं। कहा जा रहा था कि 17 अप्रैल को दोनों क्रिश्चियन रीति रिवाजों के मुताबिक शादी करेंगे। लेकिन 17 अप्रैल बीत गई और दोनों की शादी नहीं हुई। इसके बाद खबरें आने लगी कि दोनों जून में अपने रिश्ते को नाम देने वाले हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
