इंफोसिस के नये सीईओ और एमडी सलील पारेख को 16 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलेंगे. यह सैलरी कंपनी के पूर्व सीईओ विशाल सिक्का से काफी कम है.
इंफोसिस की स्वतंत्र बोर्ड मेंबर किरन मजुमदार शॉ ने बताया कि सलील को 16 करोड़ रुपये का पैकेज मिलेगा. इसमें उनकी फिक्स सैलरी 6.5 करोड़ रुपये होगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शॉ ने बताया कि सलील को 6.5 करोड़ रुपये की फिक्स सैलरी के साथ 9.75 करोड़ रुपये का वैरिएबल पे पाने के हकदार रहेंगे. उनके मुताबिक पारेख को 3.25 करोड़ रुपये की स्टॉक यूनिट्स और 13 करोड़ रुपये के वार्षिक इक्विटी ग्रांट्स मिलेंगे.
इंफोसिस ने पिछले साल दिसंबर में सलील पारेख को कंपनी के नये सीईओ के तौर पर नियुक्त किया था. उन्होंने विशाल सिक्का की जगह ली. विशाल सिक्का ने कंपनी के संस्थापकों के साथ विवाद होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
सिक्का के कंपनी छोड़ने की एक सबसे बड़ी वजह कंपनी के संस्थापक नारायण मूर्ति की तरफ से लगातार हमले किए जाना रहा.
सिक्का को दी जानी वाली 42 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी को लेकर विवाद उठा था. सलिल पारेख को 5 साल के लिए सीईओ पद का कार्यभार संभालेंगे. पारेख को मिल रहा सालाना पैकेज सिक्का के पैकेज के एक तिहाई के बराबर है.