इस शादी का रिसेप्शन बुधवार रात को मैरियट होटल में हुआ, जिसमें टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स भी शामिल हुए। क्रुणाल की शादी के फंक्शन में सचिन तेंदुलकर और किरण मोरे समेत कई क्रिकेटर्स भी पहुंचे। सचिन IPL टीम मुंबई इंडियन्स के मेंटर हैं और क्रुणाल इसी टीम से इस टूर्नामेंट में खेलते हैं।