ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 4-1 से फतह हासिल करने के बाद विराट ब्रिगेड अब टी-20 में भी जीत का सिलसिला बरकरार रखने के लिए उतरेगी. टी-20 सीरीज 7 अक्टूबर से शुरू होगी. कप्तान विराट कोहली सहित टीम के सभी खिलाड़ी इन दिनों रेस्ट पर हैं.
इस दौरान विराट इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं. विराट कोहली मैदान पर जहां सख्त अनुशासन में दिखते हैं, वहीं ग्राउंड से बाहर उन्हें म्यूजिक बहुत लुभाता है. उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की, जिसमें वे हेडफोन लगाए कार में बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा है- म्यूजिक उनके लिए बेहद जरूरी है. म्यूजिक उनमें एनर्जी डालता है.
इसे भी देखें:- BCCI से हुई ये बड़ी गलती: कंफ्यूजन में दे दी गलत खिलाड़ी को टीम में जगह
एक दिन पहले ही विराट ने इंस्टाग्राम पर अपने एक दोस्त के साथ सेल्फी शेयर की थी. साथ ही लिखा है- तुम अच्छे दोस्त ही नहीं, तुम मेरे जानने वालों में सबसे ज्ञानी भी हो. मैं जानता हूं… और लोग भी तुमसे बहुत कुछ सीख सकते हैं. God bless you Jewel!