इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली अपनी दोस्त अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ उत्तराखंड की वादियों में छुट्टियां बिता रहे हैं।
मंगलवार को इन दोनों ने गोल्फ में हाथ आजमाए। लंच में दोनों होटल के रेस्तरां पहुंचे और कॉन्टिनेंटल फूड का लुत्फ लिया। थकान दूर करने नरेंद्र नगर के होटल आनंदाज में ठहरे विराट और अनुष्का सुहाने मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। भले ही रविवार को बारिश और ओलावृष्टि ने खलल डाला, लेकिन सोमवार से मौसम पूरा साथ दे रहा है। दोनों सितारे मंगलवार को भी होटल से बाहर नहीं निकले। उन्होंने होटल स्टाफ से आसपास के इलाकों के बारे में जानकारी ली।
सूत्रों के मुताबिक सुबह नाश्ते के बाद दोनों सितारे होटल के गोल्फ ग्राउंड पहुंचे। विराट ग्राउंड से खासे प्रभावित नजर आए। इसके बाद अनुष्का के साथ गोल्फ भी खेला। यहां उन्होंने करीब आधे घंटे से यादा वक्त बिताया। खाने के दौरान वे रेस्तरां में आए लोगों से भी मिले।
रिश्ते में बदल सकती है दोस्ती भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और सिने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के लिए वर्ष 2016 के आखिरी दिन कुछ खास हो सकते हैं। नरेंद्रनगर स्थित होटल आनंदाज में सिने तारिका के परिवार की मौजूदगी और दो रोज बाद बिग बी अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और मुकेश अंबानी दंपति के पहुंचने की खबर के बाद से अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है। खबर है कि इस प्रोग्राम में पीए मोदी भी पहुंच सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal