हवस की आग में अंधे लोग अस्पताल को भी अपने कुकर्मों का अड्डा बना रहे हैं। वाराणसी के पंडित दीनदयाल राजकीय अस्पताल के शौचालय में कल रात एक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषी को खोजने में लगी है जबकि पीडि़ता को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
जौनपुर से किसी काम के सिलसिले में वाराणसी आईं बुआ व उनकी भतीजी को एक युवक फुसलाकर दीनदयाल राजकीय अस्पताल में ले गया।
यह भी पढ़ें: महिलाओं पर टिप्पणी के मामले में भाजपा आइटी सेल के संजय पर केस
उसने अस्पताल में बुआ के लड़के को नौकरी दिलवाने के नाम पर पहले बुआ के गहने उतरवाकर रख लिए। इसके बाद अधिकारी से मिलाने के नाम पर भतीजी को लेकर आगे बढ़ा। मौका देख उसने भतीजी के साथ शौचालय में दुराचार किया।
यूपी में सामने आई हैवानियत की वारदात, देखें पूरी खबर ‘60 सेकेंड’ में
पीडि़ता ने जब शिकायत की तो पुलिस ने वहां पर पहुंचने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। पीडि़ता को मेडिकल के लिए भेजा गया है।