कभी आपने इस बात पर ध्यान दिया है, लड़कियों को लंबे लड़के ज्यादा पसंद होते है. लड़कियों के सामने जब बात लड़को को पसंद करने की आती है तो उनकी चॉइस लंबे लड़के होते है. इसके कई कारण भी हो सकते है. लड़कियों का मानना है कि वे लंबे लड़को के साथ सहज तरीके से हग कर सकेगी.
उनके हिसाब से लड़कियां लंबे लड़को के बाजुओं में खुद को वह अच्छे से कवर कर सकेगी. लंबे बॉयफ्रेंड की शर्ट आपकी फेवरेट ड्रेस बन जाती है. हाइट में लंबे बॉयफ्रेंड घर के बल्ब आसानी से बदल सकते है और किचन में ऊंचाई पर रखे डब्बे तक उतार सकते है. लंबे लड़के के साथ आप आसानी से हाई हिल पहन कर घूम सकती है. 6 इंच की हाई हिल पहनने पर भी लड़कियां अपने लंबे बॉयफ्रेंड के सामने छोटी ही दिखेगी.
बेनतीज़े की बहस से रिश्ते को खराब न होने दे
ये बात तो आप जानते है, कोई भी बड़ी चीज बलवान दिखाई देती है. वैसे तो इसके पीछे मनोवैज्ञानिक कारण है. जब लड़की अपने लंबे बॉयफ्रेंड के साथ होती है तब लम्बा बॉयफ्रेंड उसे एक बॉडीगार्ड का एहसास दिलाता है. इस कारण लड़कियां लंबे लड़को को ज्यादा पसंद करती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal