लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सपा चलेगी हिंदुत्व की राह, BJP को साबित करेगी हिंदू विरोधी

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सपा चलेगी हिंदुत्व की राह, BJP को साबित करेगी हिंदू विरोधी

लोकसभा चुनाव 2019  में भाजपा को घेरने के लिए सपा उसी के हथियार का इस्तेमाल करेगी। सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की भाजपा की कोशिशों को नाकाम करने के लिए सपा अपनी छवि बदलेगी।लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सपा चलेगी हिंदुत्व की राह, BJP को साबित करेगी हिंदू विरोधी
कुंभ मेले को लेकर शुक्रवार को विधानसभा में सपा ने जिस तरह भाजपा को हिंदू विरोधी साबित करने की कोशिश की, उसके यही मायने निकाले जा रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कहा कि सीएम आवास में उन्होंने जो मंदिर बनवाया था, उसमें अब पूजा नहीं हो रही है।

भाजपा ने विधानसभा चुनाव में सपा पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए जबरदस्त हमला किया था। एक वक्त ऐसा आया जब चुनाव विकास के बजाय कब्रिस्तान- श्मशान, ईद-दिवाली पर बिजली में भेदभाव जैसे मुद्दों पर केंद्रित हो गया था। काम बोलता है…., का नारा देने वाली सपा भाजपा के हमले की काट नहीं ढूंढ पाई। चुनाव ध्रुवीकरण की तरफ बढ़ा और भाजपा को बड़ी जीत मिली। कमोबेश यही हाल पिछले लोकसभा चुनाव में था।

गुजरात चुनाव में कांग्रेस की रणनीति से सबक लेते हुए विपक्षी दल, खासतौर से सपा 2019 के आम चुनाव से पहले चौकन्नी हो गई है। सपा का जोर गांव, गरीब, किसान, पिछड़ों और दलितों पर है। इस मुद्दे पर भाजपा पर हमला करने में सपा चूकना नहीं चाहती। तभी तो विधानपरिषद में अखिलेश यादव ने कहा, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य पिछड़े वर्ग से आते हैं इसलिए सरकार में उनकी सुनी नहीं जाती है, पंचम तल से उनकी नेम प्लेट हटवा दी गई।

सपा इस बार भाजपा के तुष्टिकरण के आरोपों पर रक्षात्मक नहीं रहेगी

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने जिस अंदाज में शुक्रवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण विधेयक 2017 पर सरकार को घेरा, उसे हिंदू विरोधी साबित करने की कोशिश की, उससे साफ है कि सपा इस बार भाजपा के तुष्टिकरण के आरोपों पर रक्षात्मक नहीं रहेगी। उल्टे भाजपा को हिंदू विरोधी बताएगी।

विधानसभा में रामगोविंद के सवालों पर भाजपा बचाव की मुद्रा में रही। अखिलेश भी लगातार कह रहे हैं कि  हमारे घर जन्माष्टमी पर झांकी सजती है, नवरात्र पर व्रत रखे जाते हैं लेकिन इनका प्रचार नहीं करते, सोशल मीडिया पर फोटो नहीं डालते।

अखिलेश चुनाव प्रचार के लिए गुजरात गए तो द्वारिकाधीश के दर्शन के बाद सभाएं की। सपा सैफई में भगवान कृष्ण की बड़ी मूर्ति लगा रही है। मकसद साफ है कि सपा, लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तरह भाजपा को धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण का मौका नहीं देना चाहती।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com