लेनोवो ने अपने दो नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं. ये लैपटॉप योगा सीरीज़ के है. लेनोवो ने इन लैपटॉप को एमडब्ल्यूसी 2018 में लॉन्च किया है. लेनोवो ने योगा 730 लैपटॉप को 13 और 15 इंच वेरिएंट में उतारा है. इसके साथ ही योगा 530 लैपटॉप को भी कंपनी ने लॉन्च किया है.
लेनोवो के योगा 730 और योगा 730 में इंटेल के 8वें जेनरेशन पर काम करता है. लेनोवो के15 इंच वाले योगा 730 में एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1050 ग्राफिक्स और फुल साइज कीबोर्ड के ऑप्शन दिए गए हैं.
लेनोवो के योगा 730 लैपटॉप की खास बात ये भी है कि इसमें अल्ट्रा हाई डेफिनेशन आईपीएस टचस्क्रीन के साथ आया है, जबकि योगा 530 में भी फुल हाई डेफिनेशन टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ कंपनी से पेश किया है. आप स्लिम लैपटॉप पसंद करते है तो भी ये लैपटॉप आपको पसंद आ सकते हैं क्योंकि इनके किनारे पतले हैं. लैपटॉप पर आप टच स्क्रीन का इस्तेमाल अच्छे से कर सके इसलिए लैपटॉप के साथ यूज़र को विकल्प के तौर पर लेनोवो पेन 2 भी दिया जाएगा. पेन 2 की सहायता से आप लैपटॉप पर लिखने का काम बहुत आसनी से कर पाएंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal