बता दें कि रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपनी तूफानी पारी के दौरान 153 गेंद में 12 छक्कों और 13 चौकों की मदद से नाबाद 208 रन बनाए जिससे भारत 4 विकेट पर 392 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. श्रीलंका के खिलाफ यह भारत का तीसरा सर्वोच्च स्कोर है. एक कप्तान के तौर पर रोहित का यह पहला दोहरा शतक है. इससे पहले उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2014 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगा चुके थें. रोहित ने वनडे मैच में 3 बार दोहरा शतक लगाने का रिकार्ड भी बना लिया है.