फिल्मकार व अभिनेता आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ रूस में 50 से अधिक सिनेमाघरों में 3 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में जायरा वसीम मुख्य भूमिका में हैं. भारत में फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई थी. यह ताइवान में शुक्रवार को 73 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. एक बयान में कहा गया कि जी स्टूडियोज इंटरनेशनल फिल्म को विदेशी बाजार में ले जा रहा है.
फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में जायरा एक किशोरी की भूमिका निभा रही हैं, जिसका नाम इंसिया है. उसका सपना गायिका बनने का है. वह अपने सपने को अपनी पहचान जाहिए किए बगैर कैसे पूरा करती है, यही फिल्म में दिखाया गया है.
जी-स्टूडियोज इंटरनेशनल (फिल्म विपणन, वितरण व अधिग्रहण) की प्रमुख विभा चोपड़ा ने कहा, “भारतीय फिल्मों के लिए रूस व ताइवान बड़े बाजार हैं, भारतीय सिनेमा की हस्तियों जैसे राजकपूर के लिए अभी भी यहां सम्मान है. हम ऐसे देशों में ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं.”यह फिल्म अमेरिका, पाकिस्तान, खाड़ी के देशों, ब्रिटेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में रिलीज होकर अपनी छाप छोड़ चुकी है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
