प्रभास और राणा दग्गुबती की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने रिलीज होने से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिये हैं। बताया जा रहा है ये फिल्म देशभर के 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। ये ऐसी पहली भारतीय फिल्म होगी जो इतनी सारी स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज होने वाली है। इसकी जानकारी ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर के दी है।
बड़ा मुश्किल होता है बॉलीवुड में जगह बनाना: विद्या बालन
मां बनने वाली हैं सनी लियोनी, खबर सुनते ही उछल पड़े पति डेनियल
इस फिल्म को बनाने में 2 साल का समय लगा है। ‘बाहुबली 2’ में प्रभास, राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन सत्याराज और सुदीम का रोल मुख्य होगा। इस फिल्म को एसएस राजामौली और करण जौहर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा।
माना जा रहा है रिलीज होने के बाद ये फिल्म कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
वही इससे पहले इस फिल्म के ट्रेलर ने भी दर्शकों के बीच काफी वाहवाही लूटी थी। सिर्फ एक हफ्तें में ‘बाहुबली 2’ के ट्रेलर को 100 मिलियन लोगो ने देखा था। ये रिकॉर्ड अभी तक किसी और फिल्म के नाम नही है। ये फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। लोग बेसबरी से इसका इंतजार कर रहे हैं।