वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों ने शुक्रवार को बाजार को मजबूती दी है. इस मजबूती से बाजार ने नये साल में नया रिकॉर्ड बना लिया है. बैंक, ऑटो और मेटल समेत अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया स्तर छू लिया है. शुक्रवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 34161 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा. वहीं निफ्टी ने 10,555 के नए स्तर को छुआ है.
इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन फिलहाल सेंसेक्स 180 अंकों की बढ़त के साथ 34,150.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 48.55 अंकों की बढ़त के साथ 10,553.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में हैवीवेट टाटा स्टील, टीसीएस और एसबीआई समेत बैंकिंग और मेटल शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.
रुपया 5 पैसे की मजबूती के साथ खुला
शुक्रवार को रुपये ने भी मजबूत शुरुआत की. डॉलर के मुकाबले रुपये में 5 पैसे की मजबूती देखने को मिली. डॉलर के मुकाबले रुपया 63.35 के स्तर पर खुला।
गुरुवार को कुछ ऐसा रहा हाल
इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए. गुरुवार को मेटल और पीएसयू बैंकों के शेयरों में तेजी से घरेलू शेयर बाजार को सहारा मिला. इससे निफ्टी 10500 के पार बंद हुआ. सेंसेक्स में भी 176 अंकों की बढ़त देखने को मिली.
गुरुवार को निफ्टी 61.60 अंकों की बढ़त के साथ 10,504.80 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स में 176.26 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 33,969.64 के स्तर पर बंद हुआ. साल 2018 में यह पहली बार है, जब बाजार में इतनी तेजी देखने को मिली है. कारोबा र के अंत तक टाटा स्टील, एशियन पेंट और ओएनजीसी के शेयर हरे निशान के ऊपर रहे.