मानव शरीर परमात्मा की एक अद्भुत कृति है, मानव शरीर कुदरत की बनायीं हुई एक बेहतरीन मशीनरी है, जिसमे हर अंग विलक्षण है और अपने महत्व के कारण अपरिहार्य भी. इसी कड़ी में आज बात करेंगे “रक्त ” की. शरीर के सारे अंगों में प्राणवायु की आपूर्ति निरंतर होती रहे इसलिये रक्त का प्रवाह 24 घंटे निरंतर चलता रहता है. रक्त में कई जीवनरक्षक तत्व होते हैं, जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों व चोटों को ठीक करने में मददगार होते हैं। कई लोगों के लिये रक्तदाता उनकी लाइफलाइन होती हैं. रक्तदान करने से किसी के जीवन को बचाने में दिये गए योगदान से संतुष्टि मिलती है.
रक्तदान से जुडी आवश्यक बाते :–
1 18 से 60 वर्ष की आयु के स्वास्थ्य व्यक्ति जिनका वजन 50 किलो से ऊपर होता है, वो 450 मिली लीटर रक्त दान कर सकते हैं. पुरुष तीन महीने में एक बार और महिलाएं चार महीने में एक बार रक्त दान कर सकती हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal