प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा में बॉटनिकल गार्डन और कालकाजी मेट्रो का उद्घाटन किया. इस मौके पर अंधविश्वास को कुचल कर नोएडा आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल हुए. मेट्रो उद्घाटन के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदी की मौजदूगी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बुंदेलखंड और पूर्वांचल के लिए एक्सप्रेस-वे के ऐलान के साथ-साथ कानपुर और आगरा के लिए मेट्रो सहित सूबे को कई बड़े तोहफों का ऐलान किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए तोहफा
1- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड के लिए बड़ा एक्सप्रेस-वे बनाने की बात कही.
2- योगी आदित्यनाथ ने यमुना एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर पूर्वांचल में भी एक्सप्रेस-वे बनाने का बड़ा ऐलान किया.
3- योगी आदित्यनाथ ने औगद्योगिक नगरी कानपुर में मेट्रो का काम इसी वित्तीय वर्ष में शुरू करने की बात कही
4- उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद, नोएडा और लखनऊ के बाज आगरा में इसी वित्तीय वर्ष में मेट्रो का काम शुरू करने का योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया.
5- योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के जेवर में एयरपोर्ट का काम शुरू है, जो तेजी से चल रहा है.
6- योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिल्डर्स और बायर्स की जो समस्याओं थी उसको RERA के माध्यम से प्रधानमंत्री ने खत्म करने की शुरुआत की है.
7- योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार 80 लाख होम बायर्स को उनका घर दिलाने का काम करेगी.