भारतीय क्रिकेटर्स जब साथ होते हैं तब कितनी मस्ती करते हैं यह तो सब देख चुके हैं, लेकिन इस मामले में उनकी पत्नियां भी पीछे नहीं हैं. इन क्रिकेटर्स की पत्नियां जब मिलती हैं तो जमकर मस्ती करती हैं. यकीन ना हो तो खुद देख लें क्रिकेटर्स की इन ‘शैतान’ पत्नियों को.
क्या आप पहचान सकते हैं कि ये कौन हैं? अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि आगे हैं शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी और पीछे हैं युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच, साथ में हैं शिखर के बेटे जोरावर.
ये हैं हेजल, आयशा और जहीर खान की मंगेतर और अभिनेत्री सागरिका घटगे.
इस तस्वीर में हेजल, धोनी की पत्नी साक्षी अपनी बेटी जीवा, सागरिका घटगे और आयशा अपने बेटे जोरावर के साथ मस्ती करते हुए.
देखे विडियो: जो लड़कियां पहली बार खाना बनाती है उनका होता है ऐसा हाल…
आयशा और सागरिका के साथ हेजल पूरी मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं.
शिखर की पत्नी आयशा रोहित शर्मा की पत्नी रितिका के साथ.
इस तस्वीर को देखकर लगता है कि हेजल शिखर के बेटे के साथ तस्वीर खींचने का मौका गंवाना नहीं चाहती थीं.
लगता है जोरावर सबके चहेते हैं तभी तो धोनी की पत्नी साक्षी भी उनके साथ तस्वीर खींचने से खुद को नहीं रोक पाईं.
अपने पार्टनर की गैरमोजूदगी में हेजल और सागरिका एक- दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हुए.
इस तस्वीर को शिखर धवन ने शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘बीवियां सेट मतलब सब सेट, बर्मिंघम जाते हुए’. इस तस्वीर में शिखर, रोहित और आजिंक्य रहाणे अपनी पत्नियों के साथ.
धोनी और शिखर अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ. जोरावर यहां भी पूरी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं.
शिखर धवन, हरभजन सिंह, आयशा मुखर्जी, जोरावर और रोहित शर्मा की पत्नी रितिका.
शिखर धवन, रोहित शर्मा और आजिंक्य रहाणे अपनी पत्नियों के साथ. साथ में हैं जोरावर.
अपनी पार्टनर्स के साथ जहीर खान और युवराज सिंह.
शिखर धवन और रोहित शर्मा अपनी पत्नियों के साथ. (तस्वीरें Instagram से ली गई हैं)