टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने कहा है कि वह वन-डे में ट्रिपल सेंचुरी लगा सकते हैं। इंटरव्यू में 30 वर्षीय रोहित ने कहा कि उन्हें वन-डे में तिहरा शतक लगाने की उम्मीद है।
रोहित ने कहा, ‘श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेलने के बाद मुझसे पूछा गया था कि तिहरा शतक बना सकते हैं। टी20 क्रिकेट में भी अगर आप शतक जमाते हो तो लोग पूछते हैं कि दोहरा शतक बनाना भी संभव है। मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि कृपया थोड़ा धैर्य रखिए। 264 और 300 रन के बीच 36 रन का अंतर था, इसमें बड़ी बात क्या है? इस तरह से देखिए। मेरे दिमाग में यह चलता रहता है कि कैसे यह 36 रन आएंगे। मगर, निजी तौर पर मैं इस बारे में कुछ नहीं सोचता हूं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच हो तो आपको फायदा मिलता है। अगर आप चुनौतीपूर्ण पिच पर खेल रहे हो तो पहले अपना समय लीजिए। यह आसान है। फर्क सिर्फ इतना है कि मैंने तीन बार दोहरा शतक जड़ा है, इसलिए मुझे पता है कि तिहरा शतक कैसे लगाना है। मुझे इसका फायदा जरूर मिलेगा कि मैंने तीन बार दोहरा शतक जमाया है।’
बकौल रोहित, ‘मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं कि अगर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं और अच्छी लय में बल्लेबाजी करे व आपके दिमाग में बसा हुआ हो कि पूरे 50 ओवर खेलना है तो कुछ भी हो सकता है।’
बता दें कि रोहित शर्मा विश्व के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वन-डे में तीन दोहरे शतक जमाए हैं। अन्य चार बल्लेबाज सिर्फ एक-एक दोहरा शतक जमा सके हैं। ‘हिटमैन’ ने श्रीलंका के खिलाफ दो जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दोहरा शतक जमाया है।