तकनीक और फैशन के इस दौर में ऑटोमोबाइल बाजार में भी एक से एक मॉडल लॉन्च किए जा रहे हैं। क्रूजर बाइक से लेकर स्पोर्ट्स बाइक तक, कंपनियां इनके दमदार इंजन के साथ लुक पर भी खासा ध्यान देती हैं। लेकिन क्या आपने दुनिया की सबसे खूबसूरत बाइक को देखा है?
हाल ही में इटली के मिलान में हुए EICMA 2017 मोटरसाइकिल शो में Ducati Panigale V4 को मोस्ट ब्यूटिफुल बाइक का खिताब दिया गया है। मोटरशो के दौरान इस बाइक ने कई शानदार लुक वाली बाइकों को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा 61.17 फीसदी वोट हासिल किए।
हाल ही में इटली के मिलान में हुए EICMA 2017 मोटरसाइकिल शो में Ducati Panigale V4 को मोस्ट ब्यूटिफुल बाइक का खिताब दिया गया है। मोटरशो के दौरान इस बाइक ने कई शानदार लुक वाली बाइकों को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा 61.17 फीसदी वोट हासिल किए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
फीचर्स की बात करें तो Ducati Panigale V4 कंपनी की पहली बाइक है जो V4 (चार सिलिंडर) इंजन के साथ आती है। इसमें 1103सीसी की मोटर लगी है जो 211 बीएचपी की पावर और 124एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें 6-स्पीड गियर दिए गए हैं।

