हम लोग किसी को भी आग से दूर रहने की सलाह देते हैं। लेकिन अगर आग पर तेल रखा हो और कोई शख्स उसके अंदर बैठ जाए तो उसका हाल क्या होगा, यह सोचकर भी डर लगने लगता है।
इन दिनों एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक भिक्षु खोलते तेल की कढ़ाई पर बैठा है।
दरअसल, थाईलैंड स्थित नांग बु लपू प्रांत में बौद्ध भिक्षु खोलते तेल में बैठने का कारनामा कर दिखा रहे हैं। ऐसा करते समय बड़ी संख्या में लोग मौजूद होते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इस खौलते हुए तेल में बैठने से भी इस बौद्ध भिक्षु को कोई नुकसान नहीं पंहुचा। ये घंटो तक इसी तरह कड़ाही में बैठ कर ध्यान करते रहते हैं।
इस दौरान कढ़ाई को आस पास से आग लपटे घेर लेती हैं, लेकिन फिर भी ये बोद्ध भिक्षु अपने ध्यान से विचलित नहीं हुए, देखने वाले देखते ही रह गए। ये भी माना जा रहा है कि ये भिक्षु शरीर और कड़ाही पर किसी तरह की जड़ी बूटी लगाते हैं। जिसकी वजह से आग का तापमान शरीर पर असर नहीं करता है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		

 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
