मुंबई। ज़ी टीवी के शो ये वादा रहा के आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि खुशी अपना घर छोड़ देती है। उसके घर छोड़ने की वजह कोई और नहीं, बल्कि अबीर हैं।
अबीर खुशी को फॉलो करता है और उसे घर में वापस लाने की कोशिश करता है, लेकिन दोनों को ही प्रधान के गुंडे किडनैप कर लेते हैं और एक विलेज में लेकर चले जाते हैं। अब आने वाले एपिसोड में दर्शक यह ट्विस्ट देख सकेंगे कि खुशी और अबीर की ज़िंदगी में क्या-क्या नयी कहानियां जुड़ेंगी। इन दोनों को बचाने के लिए कौन आयेगा। वही ज़ी टीवी के ही शो ज़िंदगी की महक में दर्शक देखेंगे कि शौर्य महक से शादी करने के लिए उसका हाथ मांगेगा, लेकिन महक के घर वाले शौर्य की बेइज़्ज़ती कर देंगे।
काफी हंगामे के बाद महक के परिवार वाले शौर्य से कहेंगे कि उसे बैग पैक करके महक के साथ उसके घर पर ही रहना होगा, शादी के बाद भी। अब आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि क्या महक और शौर्य की प्रेम कहानी इस तरह पूरी हो पायेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal