यूपी में बीते दिनों कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव किया गया था। अब उन जिलाध्यक्षों की बैठक चार अप्रैल को राहुल गांधी के साथ होंगी।
कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों एवं महानगर अध्यक्षों की बैठक चार अप्रैल को दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में होगी। बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संवाद करेंगे।
कांग्रेस की ओर से हर प्रदेश के जिलाध्यक्षों एवं महानगर अध्यक्षों को दिल्ला बुलाकर सियासी हालात पर चर्चा की जा रही हैं। कांग्रेस के एजेंडे और भविष्य की रणनीति से वाकिफ कराया जा रहा है। इसी के तहत अलग- अलग राज्यों के जिलाध्यक्षों को दिल्ली बुलाया जा रहा है। पखवारेभर पहले प्रदेश के सभी जिला एवं महानगर अध्यक्ष की घोषणा की जा चुकी है।
इन सभी को अपने- अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं जुटाने और कार्यकारिणी का विस्तार करने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली से बुलावा आने के बाद सभी को संबंधित जिले के सियासी समीकरण, कांग्रेस की स्थिति पर भी रिपोर्ट तैयार रखने का निर्देश दिया गया है।