लॉस एंजेलिस। गायिका मैडोना ने लैंगिक भेदभाव को लेकर हॉलीवुड की कड़ी आलोचना की है।
गायिका ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में ‘बिलबोर्डस वूमन इन म्यूजिक 2016’ पुरस्कार ग्रहण करने के बाद अपने भाषण में कहा, “मैं आपके सामने एक पायदान के रूप में खड़ी हूं, मेरा मतलब है महिला कलाकार के रूप में। जबर्दस्त लैंगिक भेदभाव, स्त्री द्वेष और निरंतर शोषण के दौर में 34 साल तक अपने करियर को जारी रखने की क्षमता के लिए मुझे सम्मानित करने पर आपका धन्यवाद।”
मैडोना का बयान
उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “अगर आप एक लड़की हैं, तो आपको इस खेल में शामिल होना होगा। आपको खूबसूरत और सेक्सी होने की इजाजत है। लेकिन आम अवधारणा से अलग विचार न रखें।”
मैडोना ने साथ ही अपने भाषण में महिलाओं को एक दूसरे के लिए खड़े होने को प्रेरित किया और आलोचकों को उन्हें मजबूत बनाने के लिए धन्यवाद भी दिया।