बुधवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में भारत न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच के चलते दिल्ली मेट्रो ने अपनी सेवाओं का समय बढ़ा दिया है। मैच बुधवार शाम सात बजे से है। देर रात चलेगी।
इसे देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों को रात में घर जाने में परेशानी ना हो इसलिए सभी लाइन पर देर रात्रि की सेवाएं जो कि लगभग साढ़े ग्यारह बजे तक खत्म हो जाती है वह रात्रि 12 बजे से लेकर सवा 12 बजे तक का कर दिया है।
मेट्रो ने फिरोजशाह कोटला मैदान से नजदीक पडने वाले मेट्रो स्टेशनों यानि आईटीओ, मंडी हाउस, प्रगति मैदान से मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएगी। ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी जिससे मैच खत्म होने के बाद होने वाली भीड़ को नियंत्रित की जा सके।
मेट्रो की लाइन-1 यानि दिलशाद गार्डन को रात में आखिरी ट्रेन 11.15 मिलती है जो बुधवार को रात 12.05 बजे तक मिलेगी। इसी तरह रिठाला से 11.31 बजे तक मिलती है वह बुधवार को रात 12.10 बजे तक मिलेगी। इसी तरह लाइन-2 पर समयपुरी बादली से 11.10 के बजाए बुधवार को 12.15 बजे तक मिलेगी।
लाइन 3 व 4 (द्वारका से वैशाली/नोएडा) पर नोएडा सिटी सेंटर से रात 11.05 बजे तक मिलती है अब 11.55 तक मिलेगी। वैशाली से 11.05 के बजाए अब बुधवार को 11.50 तक मिलेगी। इसी तरह कश्मीरी गेट से अब देर रात तक 12.10 बजे व एस्काटर््स मुजेस्सर से 11.15 बजे तक मिलेगी।