विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का ग्रैंड रिसेप्शन 26 दिसंबर यानि आज मुंबई में होने जा रहा है. इसे साल की सबसे बड़ी रिसेप्शन पार्टी मानी जा रही है. मंगलवार को मुंबई के लोअर परेल स्थित होटल St Regis में खेल, बिजनेस, फिल्म और राजनीति जगत की तमाम बड़ी हस्तियां का जमावड़ा लगने वाला है. आइए जानते हैं क्यों मुंबई की ये रिसेप्शन पार्टी साल की सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही है. वो चुनिंदा मेहमान कौन हैं जो पार्टी को बनाएंगे ख़ास…
पार्टी टाइम: विराट और अनुष्का की पार्टी 8 बजे शुरू हो जाएगी. ट्रैफिक जाम से बचने के लिए सेलेब्रिटीज को समय से पहले पहुंचने की रिक्वेस्ट की गई है.
होटल का लैविश एस्ट्रो बॉलरूम 23 फुट हाइट की सीलिंग है, जिसके बीच में क्रिस्टल का बना खूबसूरत झूमर लगा है. इस बॉलरूम में 300 से गेस्ट आ सकते हैं. होटल की सजावट फूल, लाइट और कैंडल से की गई है. बॉलरूम का 6433 स्कवॉयर फीट में बना है, जिसे तीन हिस्सों (लॉन्ग हॉलवे, प्री फंक्शन एरिया, द सेंटर बालरूम) में बांटा गया है.
खाने में खास: मेहमानों को खाने में पंजाबी, इटैलियन और इंडियन फूड परोसा जाएगा.
ऐसे 10 मेहमान जो बनाएंगे खास: वैसे तो पार्टी में कई क्षेत्रों के दिग्गज शामिल होने जा रहे हैं, लेकिन जिन बड़े नामों पर सबकी नजर रहेगी उनमें मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, शाहरुख खान, आमिर खान, सचिन तेंदुलकर, प्रियंका चोपड़ा, एमएस धोनी, करण जौहर शामिल होंगे. हो सकता है पार्टी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस भी शामिल हों.
क्रिकेट जगत: रोहित शर्मा, के एल यादव, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, रवि शास्त्री, जहीर खान, वीरेन्द्र सहवाग जैसे दिग्गज भी शामिल हो सकते हैं.
फिल्म जगत: बॉलीवुड के जो अन्य मेहमान शामिल हो सकते हैं उनमें आदित्य चोपड़ा, रानी मुखर्जी, महेश भट्ट, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा प्रमुख नाम हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal