मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर इलाके में गुरुवार देर रात एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई है. तारापुर के MIDC परिसर में स्थित एक केमिकल फैक्टरी का बॉयलर फटने से आग लगी है. आग लगने के साथ ही तेज धमाके भी हुए थे, बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी.
आग लगने से अभी तक 13 लोगों के घायल होने की आशंका है. फायर अधिकारी आग बुझाने में लगे हुए हैं. पालघर कंट्रोल पुलिस के अधिकारी प्रमोद पवार ने कहा कि मुंबई से 150 किलोमीटर की दूरी पर रात के करीब 11.15 बजे केमिकल फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हुआ, जिससे आग लग गई. अभी तक ब्लास्ट की वजहों का पता नहीं लग पाया है.
इससे पहले दिसंबर में भी एक पब में आग लगी थी जिसमें 14 लोगों की मौत हुई थी. मुंबई के एक पॉश इलाके में एक परिसर की छत पर स्थित पब में 28 दिसंबर की रात में भीषण आग लग गई थी. उस वक्त पब में जन्मदिन का जश्न चल रहा था. अपना 29 वां जन्मदिन मना रही एक महिला सहित 14 लोगों की मौत हो गई थी.