मिस्‍टर इंडिया की तरह आया ये नया मिस्‍टर चाइना, हो जाता है गायब जानें क्‍या है सच
मिस्‍टर इंडिया की तरह आया ये नया मिस्‍टर चाइना, हो जाता है गायब जानें क्‍या है सच

मिस्‍टर इंडिया की तरह आया ये नया मिस्‍टर चाइना, हो जाता है गायब जानें क्‍या है सच

चीन के पास है मिस्‍टर इंडिया की तकनीक 

काफी टाइम पहले शेखर कपूर ने एक फिल्‍म निर्देशित की थी मिस्‍टर इंडिया। इस फिल्‍म में नायक अनिल कपूर एक घड़ी जैसी डिवाइस पहनते ही अदृश्‍य हो जाते थे, और मजे मजे के करतब दिखाते थे। अब इसी तरह की अनोखी तकनीक चाइना में बन गई है ऐसा दावा करने वाला एक वीडियो सामने आया है। फिल्मी टेक्नोलॉजी भले ही फर्जी रही हो लेकिन चाइना से हाल ही में जारी इस वीडियो में उन्होंने एक ऐसा कपड़ा दिखाया है जिसे ओढ़ने या पहनने के बाद इंसान के आर पार देखा जा सकता है। कहने का मतलब, वो कपड़ा पहनकर इंसान अदृश्‍य हो सकता है।मिस्‍टर इंडिया की तरह आया ये नया मिस्‍टर चाइना, हो जाता है गायब जानें क्‍या है सच

गायब हो कर सामने आता दिखा शख्‍स

इस वीडियो में एक खोजी वैज्ञानिक टाइप का आदमी पार्क में घूमते टहलते हुए बार-बार गायब होकर दिखा रहा था। उसके इस कमाल को देख कर तमाम लोग बेहद खुश हो गए। लोगों को लगने लगा कि असली मिस्टर इंडिया तो चाइना वालों ने बना लिया है। इसका नतीजा यह हुआ कि यह वीडियो तेजी से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। करोड़ों लोगों ने ऐसे देख डाला और कुछ लोगों ने कमेंट सेक्शन में यह भी पूछ लिया कि यह कपड़ा उन्हें कब तक मिलेगा।

सामने आया सच

इस चाइनीज वीडियो में दावा किया गया था कि चाइनीस वैज्ञानिकों ने क्वांटम तकनीक का इस्‍तेमाल करके यह पारदर्शी कपड़ा बनाया है। जिसे ओढ़कर या पहनकर कोई भी इंसान गायब हो सकता है। लोग अभी ठीक से खुश भी नहीं हो पाये थे कि तभी वीडियो का पूरा भांडा फूट गया। तकनीक विशेषज्ञों ने स्‍पष्‍ट किया कि वीडियो  में दिखाया जा रहा कपड़ा कोई विशेष योग्‍यता नहीं रखता और ना ही वो पारदर्शी है। वीडियो में दिखाई दे रहा पूरा नजारा किसी वीडियो कंपोस्टिंग सॉफ्टवेयर की देन है। एप्पल शेक, न्‍यूक और एडोब आफ्टर इफेक्ट्स या फ्यूजन जैसे सॉफ्टवेयर आसानी से इस ट्रांसपरंट कपड़े जैसा भ्रम पेश कर सकते हैं। आसान भाषा में कहें तो यह गायब करने वाला कपड़ा सच्चाई में विजुअल इफेक्ट्स का चमत्कार है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com