फ्रांस ने फाइनल मैच में क्रोएशिया को 4-2 से मात देकर फीफा वर्ल्ड कप के 21वें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया. क्रोएशियाई टीम भले ही खिताब जीतने में नाकाम रही लेकिन मैच के दौरान उसके एक गोल ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया.
दरअसल, मैच के 69वें मिनट में क्रोएशिया के स्टार फॉरवर्ड मारियो मांडजुकिक ने अकेले ही गेंद ले जाकर फ्रांस के गोलकीपर को छकाते हुए गेंद गोल में डाल दी. फ्रांस की डिफेंस उस समय गायब थी और उनके गोल पोस्ट का इलाका बिलकुल खाली था.
मांडजुकिक ने फ्रांस के गोलकीपर ह्यूगो लोरिस की गलती का फायदा उठाकर अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया. मारियो के इस गोल से फ्रांस के गोलकीपर ऐसा चकमा खा गए कि उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसके बाद गोल नहीं हो सका और फ्रांस की टीम विश्व विजेता बनने में सफल रही. जब लग रहा था कि क्रोएशिया के खिलाड़ी हथियार डालने लगे हैं तभी मारियो मांडजुकिक के गोल ने उनमें जोश भर दिया.
1958 के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि फाइनल मुकाबले में 6 गोल हुए. 1958 में ब्राजील ने स्वीडन को 5-2 से हराया था. इसके बाद किसी भी फाइनल मुकाबले में इतने गोल नहीं हुए. अब फ्रांस-क्रोएशिया के हाई वोल्टेज मुकाबले में 6 गोल हुए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal