मां के दम तोड़ते ही पेट से 9 माह का बच्चा अचानक हो गया गायब

download-28बच्‍चों के पैदा होने को लेकर अक्‍सर ऐसे मामले सुनने को मिलते हैं कि किसी का बच्‍चा अस्‍पताल से खो गया या चोरी हो गया।

वहीं, दूसरी ओर इस बार बच्‍चे के पैदा होने को लेकर जो मामला सामने आया है उसको सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल इस बार नौ महीने का बच्‍चा मां के गर्भ से गायब हो गया। चौंक गए न आप भी ये सुनकर। आइए, जानें ऐसा हुआ कहां और कैसे…।
ऐसी है जानकारी 
ये मामला है राजस्‍थान के अजमेर का। यहां अलवर गेट निवासी मोनू गहलोत की पत्‍नी मंजू नौ महीने की गर्मवती थी। अचानक से उसकी तबियत बिगड़ने पर गंभीर हालत में उसको जवाहरलाल नेहरु अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्‍टरों में उसको मृत घोषित कर दिया। परिजनों के दबाव डालने पर मंजू का पोस्‍टमार्टम किया गया। पोस्‍टमार्टम में जो खुलासा हुआ उसको सुनकर सभी लोग दंग रह गए। 
रिपोर्ट में हुआ खुलासा 
रिपोर्ट के अनुसार मंजू के गर्भ में शिशु ही नहीं मिला। परिजनों ने सबूत देते हुए बताया कि वह कार्ड में भी गर्भवती थी और उसकी डिलवरी की डेट 27 अगस्‍त 2016 लिखी हुई थी। वहीं डॉक्‍टरों का कहना था कि मंजू के पेट में कोई बच्‍चा नहीं था, बल्‍िक उसकी बच्‍चेदानी में गांठ थी। इस गांठ की वजह से ही उसका पेट फूला हुआ था। 
आखिर कहां गायब हुआ बच्‍चा  
फिलहाल अभी इसके आगे परिजनों की ओर से कोई प्रतिक्रिया सुनने को नहीं मिली है, लेकिन ये सच वाकई उलझाने वाला है कि नौ महीने के बच्‍चे की जगह बच्‍चेदानी में गांठ कैसे हो सकती है। मंजू के परिवार में दुख की लहर है। सभी के मन में बड़ा सवाल है कि उसके गर्भ से नौ महीने का बच्‍चा आखिर कहां गायब हो गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com