महाराष्ट्र: आत्मसमर्पण कर चुके माओवादी कमांडर ने कैडरों से की अपील

आत्मसमर्पण कर चुके माओवादी मलोजूला वेणुगोपाल राव उर्फ भूपति ने बुधवार को एक बार फिर प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कैडरों से अपील की कि वे हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हों। प्रतिबंधित संगठन के पूर्व प्रवक्ता भूपति की यह अपील आंध्र प्रदेश में शीर्ष माओवादी कमांडर हिड़मा की मुठभेड़ में मौत के एक दिन बाद आई है।

गढ़चिरौली पुलिस ने भूपति का वह वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपील की है। भूपति ने 15 अक्तूबर को 60 कैडरों के साथ आत्मसमर्पण किया था। उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों से लगातार मुठभेड़ों की खबरें मिल रही हैं और मंगलवार को हिड़मा और पांच अन्य की मौत का जिक्र किया।

भूपति ने कहा, यह बहुत चिंताजनक मामला है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमने डेढ़ महीने पहले हथियारबंद संघर्ष छोड़ दिया था, क्योंकि हमें पता चल गया कि बदलते हालात में फिर से हथियारबंद संघर्ष करना संभव नहीं है। अब हम संविधान के अनुसार जनता की समस्याओं को हल करने पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि माओवादी आंदोलन को हथियारबंद संघर्ष में भारी नुकसान हुआ है। बदलते हालात को देखते हुए हमें लड़ाई छोड़कर मुख्यधारा में आना चाहिए और जनता के साथ मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह पहले भी ऐसी अपील कर चुके हैं। उन्होंने कैडरों से कहा कि वे इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करें और इस संदेश को नजरअंदाज न करें।

उन्होंने कहा, आप मुख्यधारा में आएं और भारत के संविधान के अनुसार आम लोगों के साथ मिलकर काम करें। भूपति ने अपना फोन नंबर भी वीडियो में साझा किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com