इंदौर में इस बार मई का महीना आमतौर पर पड़ने वाली भीषण गर्मी की बजाय बदलते मौसम की वजह से चर्चा में है। बुधवार शाम शहर में घने बादल छाए और कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई। भले ही यह बारिश केवल 2 मिमी रही, लेकिन पूरे मई महीने में अब तक कुल 5 इंच बारिश हो चुकी है। इस असामान्य बारिश के कारण लोगों को गर्मी से तात्कालिक राहत तो मिली, लेकिन अब उमस ने फिर से परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक इंदौर और इसके आसपास के क्षेत्रों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई है।
तेज बारिश और उमस ने किया लोगों को बेहाल
बुधवार को दिनभर उमस का असर बना रहा। दिन का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम था। शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हुई तो कुछ स्थानों पर हल्की फुहारें पड़ीं। यह सिलसिला करीब दो घंटे तक चला, जिसके बाद मौसम साफ हो गया। गुरुवार सुबह से ही धूप और बादलों की आंख-मिचौली चल रही है, जिससे लोगों को भीषण उमस का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने जानकारी दी कि गुजरात के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश में बारिश और आंधी की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। इसके अलावा, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी सक्रिय हुआ है, जिसने मौसम को पूरी तरह प्रभावित किया है। इंदौर और इसके आसपास के क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक इस सिस्टम का असर बना रहेगा।
तेज हवा और बारिश के लिए रहें तैयार
डॉ. सुरेंद्रन ने आगे बताया कि आने वाले दिनों में तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इससे तापमान में अस्थायी गिरावट तो देखने को मिलेगी, लेकिन उमस से राहत मिलना मुश्किल है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है, विशेषकर उन समयों में जब तेज आंधी या बिजली गिरने की स्थिति बने।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal