ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुकी भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ट्वीट करके इस बारे में फैंस को बताया था कि शुक्रवार शाम को उन्हें दिल्ली से भोपाल जाते हुए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने एयर इंडिया के अधिकारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया. 19 वर्षीय हरियाणा की शूटर भोपाल शूटिंग अकादमी जा रही थीं और उनके पास दो पिस्टल और गोलियां थीं.
मनु भाकर की शिकायत के बाद एयर इंडिया के शीर्ष अधिकारियों और खेल मंत्री किरण रिजिजू के अलावा नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार मनु को भोपाल के लिए अपने साजो-सामान के साथ उड़ान भरने की अनुमति मिल गई.
इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर रोके जाने के बाद, 19 वर्षीय मनु ने खेल मंत्री किरण रिजिजू और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अपनी ‘समस्या’ रखते हए ट्वीट किया था. रिजिजू के हस्तक्षेप के बाद, वह अंतत: एआई 437 उड़ान में सवार हो गई.
मनु ने शुक्रवार को कई बार ट्वीट किया. इसकी शुरुआत रात 8.17 बजे हुई और उनका आखिरी ट्वीट 8.57 बजे आया, जब उन्हें उड़ान भरने के लिए मंजूरी दे दी गई. उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में खेल मंत्री को धन्यवाद दिया और लिखा थैंक्यू सर. आप सभी के जोरदार समर्थन के बाद भोपाल रवाना हो रही हूं. धन्यवाद भारत. रिजिजू ने ट्वीट कर जवाब दिया और लिखा आप भारत की गौरव हैं.
मनु आईएसएसएफ विश्व कप के लिए चुने गए शीर्ष निशानेबाजों में से एक हैं, जिसे नई दिल्ली में डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 18 से 29 मार्च तक आयोजित किया जाना है. 2018 यूथ ओलंपिक चैंपियन मनु ने नई दिल्ली में 8 से 14 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय चयन ट्रायल के दूसरे दौर में 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल स्पर्धा में हिस्सा लिया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
